प्रारंभिक पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रथम एवं माध्यमिक शाला स्तर में तृतीय स्थान प्राप्त किए
सभी विजेताओं को महासमुन्द कलेक्टर द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत प्रारंभिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों हेतु विज्ञान एवं गणित विषयों के प्रति जिज्ञासु बनाने एवं अपने स्वयं के प्रतिभा को प्रदर्शित करने के उददेश्य से जिला परियोजना समग्र शिक्षा जिला महासमुन्द द्वारा जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर पर बसना विकास खंड से विकास खंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा के मार्गदर्शन,जिला विज्ञान परिषद् महासमुंद ब्लॉक नोडल प्रेमचन्द साव, सहयोगी शिक्षक उर्वशी नेताम सिंह,ईश्वरी पोर्रे के नेतृत्व में बसना विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों से 20 छात्र -छात्राओं ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय महासमुंद में भाग लिया गया।

इस क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में मोहका से आलोक साहू व श्वेता बुड़ेक,खरोरा से आर्यन नाग,बड़े टेमरी से शिवम् नाग,रितेश यादव,कुदारीबाहरा से जोशन मांझी,जेवरा से चितरंजन साव,कपसाखुंटा से लिलिमा साव,नौगड़ी से चंद्रमणी पटेल,केजीबीव्ही बंसुला से प्रिया कर्ष व रितिका भोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।वही उच्चतर माध्यमिक स्तर में गढ़फुलझर से रूचि प्रधान,किरण खुंटें,कुड़ेकेल से हसिना भोई,प्रियंका रावल,गिधली से शिवा गढ़तिया,प्राची भोई,बड़े साजापाली से देवचरण पटेल,नागेश साहू,अंकोरी से नमिषा पटेल और सेजेस भूकेल से श्रद्धांजली प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।सभी विजेताओं को महासमुन्द कलेक्टर विनय कुमार लंगेह,महासमुन्द जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक,जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द मोहनराव सावंत,जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।बसना विकास खंड से सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंकोरी की व्याख्याता उर्वशी नेताम,गिधली की व्याख्याता ईश्वरी पोर्रे,क्विज प्रतियोगिता हेतु क्विज मास्टर के रुप मे जिला विज्ञान परिषद् महासमुंद के विकासखंड बसना के ब्लॉक नोडल प्रेमचन्द साव ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता हेतु बीआरसीसी पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में बाराडोली संकुल समन्वयक अनिल सिंह साव,बड़े टेमरी के संकुल समन्वयक वारीश कुमार,शिक्षक प्रेमचन्द साव,व्याख्याता उर्वशी नेताम, ईश्वरी पोर्रे आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया,विकास खंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे,व्ही.के.शुक्ला,लोकेश्वर सिंह कंवर, प्राचार्य,संकुल समन्वयकों सहित बसना विकास खंड के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई प्रेषित किए हैं।
फोटो