भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो सकते है
जांजगीर – चांपा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 से भाजपा समर्पित प्रत्याशी प्रियंका पुष्पेंद्र प्रताप सिंह 3 मार्च को अपना नामांकन भर रही है जहां वे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपने गृह ग्राम धुरकोट में कंकाली मंदिर में पूजा करके और अपने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ बाइक रैली निकल कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन भरेगी । वही प्रियंका पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को क्षेत्र की जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोगों का मनना है कि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 02 की जीत की प्रबल दावेदार मान रहे है पूर्व में भी प्रियंका पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07 से सदस्य रह चुकी है जिसमें पीथमपुर , गाडापाली, गौद,अकलतरी, केवा, नवापारा ,भादा मौजूद है । प्रियंका पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने 5 साल जनपद सदस्य रहते हुए क्षेत्र में कई विकास के कार्य किए है जिसके चलते उन्हें लोगों का बड़ा समर्थन मिल रहा है
क्या कह रहे है जिला पंचायत क्षेत्र क्र.2 की मतदाता जब हमारी टीम लोगों के बीच जाकर लोगों का मुड़ जानना चाहा तो क्षेत्र क्र. 02 के मतदाताओं का कहना है प्रियंका पुष्पेंद्र प्रताप सिंह लगातार कई वर्षों से उनके बीच आ रही है लोगो के समस्याओं को शासन प्रशाशन के बीच रखती आ रही है उन्हें पिछले बार जनपद सदस्य बनाया था अब इस बार जिला पंचायत सदस्य बनाने से निश्चित ही क्षेत्र का विकास होगा ।