बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी किए जाने के उपरांत आदर्श आचरण संहिता एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी देने हेतु राजनैतिक दलों एवं क्षेत्रीय दलों की बैठक सभागृह में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी गई।
निर्वाचन की सम्पूर्ण महत्वपूर्ण तिथियां जैसे नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, नाम वापसी एवं मतदान दिवस की जानकारी खण्डवार राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया की नगरपालिका का निर्वाचन ईवीएम से एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतपेटी के माध्यम से होगा। नगरपालिका निर्वाचन हेतु व्यय की सीमा एवं समय पर व्यय लेखा प्रस्तुत करने की जानकारी भी दी गई।नगरपालिका निर्वाचन 01 चरण में 11 फरवरी 2025 को होगा। त्रिस्तरीय पंचायत तीन चरण में से प्रथम चरण में बीजापुर 17 फरवरी 2025 को, द्वितीय चरण भोपालपटनम एवं उसूर में 20 फरवरी 2025 को एवं तृतीय चरण में भैरमगढ़ 23 फरवरी 2025 को सम्पन्न होगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल द्वारा नगरपालिका निर्वाचन के ईव्हीएम के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी दी गई एवं वार्डो में ईवीएम का डेमोस्ट्रेशन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही गई।आदर्श आचरण संहिता के दौरान बैनर, पोस्टर लगाने निजी घरों के उपयोग सभा आदि के आयोजन वाहनों के उपयोग आदि की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जागेश्वर कौशल द्वारा दी गई। पार्षद एवं अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन की फीस व्यय की अधिकतम सीमा व्यय लेखा प्रस्तुत करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया से राजनैतिक दलों को दी गई।