राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात में स्थित श्री उमिया एज्युकेशन ट्रस्ट ने शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए वित्तीय आवश्यकता वाले प्रतिभाशाली छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की है। सोरठ करड़िया राजपूत समाज स्कूल में 15 विद्यार्थियों को 1 लाख 95 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी गई है। इन छात्रों का चयन समिति द्वारा कुछ मानदंडों के आधार पर किया जाता है। विद्यार्थियों को घर पर भी पढ़ाई के लिए उपयुक्त माहौल मिल सके, इसके लिए वर्ष में तीन बार पेरेंट्स मीटिंग की व्यवस्था की गई है।