बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
थाना गंगालूर, जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़)
प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री सहित 03 माओवादी गिरफ्तार l
दिनांक 19/01/2025 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत हिरमागुंडा, मल्लूर, नैनपाल के जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की स्थानीय सूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
अभियान से वापसी के दौरान ग्राम नैनपाल के जंगल से 03 संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर लुकछीप कर भागने का प्रयास कर रहे थे, जो पूछताछ पर अपना नाम :-
- सन्नू पोटाम पिता स्व0 सुक्कू पोटाम उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
- राजू पोटाम पिता बुदरू पोटाम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
- सुकराम उईका ऊर्फ हेमा ऊर्फ रमेश पिता स्व0 मासा उईका उम्र 45 वर्ष निवासी कमकानार तेलगापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादियों की तलाशी मे पास रखे थैला में 01 नग 03 किलोग्राम टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, सेफ्टी फ्यूज, पटाखा बरामद किया गया। माओवादियों से उक्त प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में पूछे जाने पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नही होना बताये।
मौके पर उपरोक्त के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करते हुऐ बरामद सामग्री को कब्जे में लिया गया एवं उपरोक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त दिनांक 21.01.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।