दैनिक टैक सीजी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भैयाथान राजेश गुप्ता सलका
सलका सूरजपुर जिले के करंजी चौकी में चौकी प्रभारी के रूप में सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह ने शुक्रवार की देर रात पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के दौरान चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि चौकी क्षेत्र के लोगों के सहयोग से क्षेत्र में अमन चैन के साथ पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की कोशिश की जाएगी। चौकी अपराधियों, बाइक चोर गिरोह, अवैध तस्करों के साथ असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। जनता किसी भी वक्त अपनी समस्याएं लेकर चौकी आ सकते हैं, पुलिस की ओर से मदद की जाएगी। इससे पूर्व श्री सिंह चेन्द्रा एवं तारा चौकी प्रभारी रह चुके हैं। इसलिए उन्हें करंजी चौकी क्षेत्र में कार्य करने में कोई परेशानी नहीं होगी।