बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ मकर संक्रांति का नाम सुनते ही बच्चों के मन को पतंगबाजी का दृश्य रोमांचित करने लगता है |
ठीक ऐसा ही नजारा मकर संक्रांति के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बान्दूडीपा में देखने को मिला, जहां विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा के मार्गदर्शन में इस दिन विद्यालय के बच्चों के लिए पतंग उत्सव का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा के साथ किया गया| विद्यार्थियों के हाथ रंगबिरंगे पतंगों से सजे हुए थे| पतंगबाजी का मनोरम दृश्य प्रतिभागी बच्चों के साथ ही सभी दर्शकों को भी रोमांचित कर रहा था| पतंगबाजी प्रतियोगिता में वीरेन्द्र बेहरा प्रथम, ऋतु सिदार द्वितीय एवं सूरज नेटी तृतीय स्थान पर रहे | शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष कैलाश साहु एवं प्रधान पाठक दयासागर भोई ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएँ दी | इस कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिका यज्ञसेनी प्रधान एवं विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा|
फोटो