पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एकादश दीक्षांत समारोह रजत जयंती सभागार में पिथौरा की छात्रा कुमारी प्रेरणा सिन्हा को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका की अध्यक्षता एवं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपमुख्यमंत्री अरूण साव के द्वारा विश्वविद्यालय गोल्डमेडल से सम्मानित किया गया । इस अत्यंत गरिमामयी समारोह में राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिक्षा सचिव टी.जी.सीता राम रहे हैं । कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण गुरु घासीदास केंद्रीय विश्व विद्यालय के कुलाधिपति डा. आलोक चक्रवात ने विश्व विद्यालय के विभिन्न वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराया ।
प्राथमिक शिक्षा से ही अत्यंत मेधावी छात्रा रही कु. प्रेरणा सिन्हा पंचायत सचिव संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलार समाज कौड़िया पिथौरा के मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा एवं शिक्षा विभाग में ब्याख्याता के पद पर कार्यरत छत्तीसगढ़ कलार समाज महिला मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिन्हा की सुपुत्री हैं ।
कुमारी प्रेरणा को पूर्व में भी बीएसी रसायन शास्त्र ऑनर्स विषय में गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया था । अब उन्हें द्वितीय बार एम एस सी रसायन शास्त्र ऑनर्स विषय में गोल्ड मैडल से सम्मान प्राप्त हुआ है । उच्च अध्ययन के पहले भी रायपुर स्थित ज्ञान गंगा एकेडमी में अध्ययनरत रहते हुये हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करती रही है । कुमारी प्रेरणा सिन्हा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों सहित परिवार जनों को दी है ।
पिथौरा क्षेत्र में कुमारी प्रेरणा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है तथा यह खबर मिलते ही उनके परिजनों को सामाजिक जनों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों , अधिकारी कर्मचारी वर्गों व वरिष्ठ जनों द्वारा भी बधाइयों का ताँता लगा हुआ है । बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. सम्पत अग्रवाल विधायक बसना , पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर ,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, आत्मा यादव अध्यक्ष नगर पंचायत , कलार समाज के प्रदेश अध्यक्ष युवराज सिन्हा, जिला अध्यक्ष नीरज गजेंद्र , जिला संरक्षक ईश्वर सिन्हा , शशिकुमार डड़सेना , प्रेम सिन्हा , अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश दीक्षित , द्वारिका पटेल , सुशील चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष रजिंदर खनूजा , वरिष्ठ पत्रकार पवन गुप्ता , निशु माटा, साहित्यकार संतोष गुप्ता अधिवक्ता संघ टिकेंद्र प्रधान , बजरंग अग्रवाल , लोकनाथ डड़सेना, शिक्षक संघ रोहिणी देवांगन , यूके दास , व्याख्याता संघ के प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान , सचिव संघ जिला अध्यक्ष सुनील साहू , मुरलीधर साव , भुखन डड़सेना पोला राम डड़सेना, महेन्द्र डड़सेना, आत्मा राम पंकज डड़सेना, ओम सिन्हा ,योगेन्द्र डड़सेना ,सुखसागर जगत , विनय गार्डिया सहित अनेक शुभचिंतकों ने कुमारी प्रेरणा सिन्हा को गोल्ड मैडल प्राप्त होने पर बधाईयाँ देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं कीं हैं ।
फोटो