महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
6वीं पैरा आर्चरी (महिला एवं पुरुष) राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 10 से 13 जनवरी 2025 तक पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान में आयोजित किया गया जिसमें महासमुंद जिले की सविता निषाद पिता नरेश निषाद वार्ड नंबर 14 लालवानी गली महासमुंद ने छत्तीसगढ़ की ओर से पहली बार तीरंदाजी खेल में नेशनल चैंपियनशिप में शामिल हुई। प्रशिक्षक मनमोहन पटेल बिलासपुर के मार्गदर्शन में सविता ने नेशनल चैंपियनशिप में भागीदारी की। इस चैंपियनशिप में सविता ने इंडियन राउंड टीम इवेंट में 30 मी एवं 50 मीटर की दूरी में शामिल हुई। छत्तीसगढ़ की टीम इवेंट में महासमुंद जिले से सविता निषाद के साथ रायगढ़ जिले से चंचल पटेल एवं रायगढ़ से ही श्याम कुमारी टीम में शामिल रही, जिन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में एक साथ टीम इवेंट में भागीदारी की। सविता के तीरंदाजी में पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में भागीदारी करने के लिए खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग संगीता सिंह, अध्यक्ष जिला तीरंदाजी संघ महासमुंद डॉ. विकास अग्रवाल, सचिव एवन कुमार साहू, आशुतोष शर्मा, गुलाब ठाकुर, अमित हिषिकर, डॉ. सुनील कुमार भोई, अध्यक्ष जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ निरंजन साहू, सचिव तोरण यादव, पुनेंद्र चंद्राकर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
फोटो