शेडो एरिया में प्राथमिकता पर हो कार्य, कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर 17 जनवरी 2025
जिले में बेहतर मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां प्राथमिकता अनुसार कार्य करें जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधाओं की कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद इसरार मंसूरी, जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री विकास सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के इंजीनियर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने प्राथमिकता के अनुसार शेडो एरिया में इंटरनेट सुविधाएं मुहैया कराने तथा सर्विस कवरेज एरिया बढ़ाऐ जाने के निर्देश दिए। उन्होंने , बी.एस.एन.एल, एयरटेल,वोडाफोन, के द्वारा नवीन टावर स्थापना तथा सर्विस कवरेज एरिया के बढ़ोत्तरी के संबंध में कंपनियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने बी.एस.एन.एल के जे.टी.ओ. को एक सप्ताह में शेडो एरिया के संबंध में कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए। सर्विस प्रोवाइडरों ने अपने-अपने कंपनियों के द्वारा जिले में मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्शन की वृद्धि के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यों की प्रगति हेतु साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश दिए हैं।