नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज)
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्व सहायता समूह और स्वच्छता से जुड़े महिलाओं द्वारा समय – समय निकाय के जनप्रतिधियों और वार्डवासियों के साथ मिलकर स्वछता हेतु लोगो को सूखा गिला कचरा अलग अलग देने के लिए जागरूक किया जा रहा है और साथ ही निकाय को साफ सुथरा बनाये रखने कचरा बाहर न फेकने के लिए भी जागरूकता फैलाई जा रही है | माननीय मुख्यमंत्री जी व् नगरी प्रशासन मंत्री के नेतृत्व में
स्वच्छ भारत अभियान तहत डोर टू डोरा कलेक्शन और सोर्स सेग्रीगेशन के लिए प्रेरित कर वार्डो को लगातार स्वच्छ किया जा रहा साथ ही नगर में वार्डो में सुखा एवं गिला कचरा पृथक पृथक देने के लिए नीला एवं हरा डब्बा भी घर घर जा कर बाटा जा रहा है , साथ ही स्व सहायता समूह में जुड़े महिलाएं समूह में कुछ आर्थिक गतिविधि जैसे बर्तन बैंक और झोला बैंक जैसे कार्य को अपनाकर अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रही और समृद्धि की दिशा की ओर आगे बढ़ रही है ।