मिन्टू सिकदार
जिला पंचायत सदस्य सुनीता मंडल ने पी.व्ही. 24 को दिया पानी टैंकर एवं ग्राम लक्ष्मीपुर में लाखों विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
पानी टंकी मिलने से ग्रामीणों ने जताया जिला सदस्य का आभार
पीवी 73 के विकस कार्य से विकास की मिल रही एक नई दिशा
पखांजूर- ग्राम पंचायत पेनकोडो को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता मंडल द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए पानी टैंकर प्रदान किया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता मंडल ग्राम पंचायत पेनकोडो के आश्रित गांव पी.व्ही.24 में जल की समस्या को दूर करने, पंचायत के नागरिकों को जल की उचित मात्रा सही समय में उपलब्ध कराने के लिए जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम पी.व्ही.24 के ग्रामीणों को टैंकर प्रदान किया।जिला पंचायत सदस्य ने बताया की गांव में पानी टैंकर के अभाव में विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में लोगों को परेशानी हो रही थी, अब टैंकर उपलब्ध हो जाने से समस्याओं का समाधान हो जाएगा। वहीं, लोगों को समयानुसार जलापूर्ति के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता मंडल द्वारा ग्राम पी.व्ही.73 लक्ष्मीपुर के गणमान्यजनों के साथ सामुदायिक शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता मंडल ने ग्राम पी.व्ही. 73 लक्ष्मीपुर में उपस्थित अतिथियों व ग्रामीणों के साथ विधि विधान से शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा टीन शेड के निर्माण से यहां पर सभी प्रकार धार्मिक, समाजिक, नुक्कड़ सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारु रुप से सम्पन्न होगें उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधि जनता के सेवा के लिए बनाय जाते है उन्होंने कहा आने वाले समय में ग्राम पी.व्ही. 73 लक्ष्मीपुर के और भी बहुत सारे मांग है जिसे क्रमबद्ध रुप से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लाखों की लागत से टीना शेड बनाया जा हैविकास कार्यों का स्वागत करते हुए गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए और इस अवसर पर खुशी का इजहार किया।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीणों की भागीदारी
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप सेः जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता मण्डल,भाजपा बांदे पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री रतन हालदार, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशिमा साहा,भाजपा कार्यकर्ता, सरपंच , उपसरपंच, सचिव एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।