बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
दिनांक 15 जनवरी 2025 शुक्रवार को समय : प्रातः 11:00 बजे ग्राम पंचायत भोथा, कोमाखान, जिला – महासमुंद में मा. श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद लोकसभा एवं समस्त अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. संस्था प्रमुख भूपेश वैष्णव ने अपने उदबोधन में कहा कि वर्तमान में संस्था बागबहरा विकासखंड के 10 ग्रामो में समेकित विकास हेतु बकरी आधारित आजीविका, जल संरक्षण, बागवानी, जैविक खेती जैसे मुद्दों पर कार्य कर रही है. CMS Foundation के बोर्ड मेम्बर मा. कर्नल देवानंद सिंह जी, ने उद्बोधन में कहा की CMS Foundation के CSR मद से संस्था शिखर युवा मंच निश्चित रूप से महासमुंद जिले में आदिवासी भाई बहनों के लिए आजीविका आधारित गतिविधिया संचालित कर रही हैं. कार्यक्रम का मंच सञ्चालन शिखर युवा मंच के सचिव धनंजय अनुपम के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्रीमती इस्मिता चंद्राकर ने कहा की बहने स्व सहायता समूह के माध्यम से आजीविका को बढ़ाने में आगे आये और योजना का लाभ उठायें नितिन जैन अध्यक्ष भाजपा मंडल, कोमाखान ने कहा की शिखर युवा मंच के साथ मिलकर हम विकास को एक नयी दिशा देंगे. मा. नेहरू चक्रधारी जी ने विगत एक वर्ष में शिखर युवा मंच द्वारा किये गए विकास कार्यो के बारे में विस्तृत रूप से अपने बात रखे की ग्राम पंचायत भोथा में तालाब गहरीकरण, चेक डेम निर्माण, बकरियों का टीकाकारण के बारे में विशेष जानकारी दिए. कार्यक्रम के दौरान 6 हितग्राहियों को बकरी वितरण, 40 हितग्राहियों को बायोमास चूल्हा, 10 हितग्राहियों को सोलर लाइट वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान 110 मरीजों का स्वस्थ्य परिक्षण किया गया. उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भोथा, कोसमर्रा, हlथिबहरा, घोटियापानी और टेका के ग्रामीण और जन प्रतिनिधि ने भाग लिए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद लोकसभा ने शिखर युवा मंच द्वरा किये गए गतिविधियों पर विस्तृत रूप से बात रखे. उन्होंने CMS Foundation और शिखर युवा मंच के कार्यों को तारीफ करते हुए बोले कि शिखर युवा मंच को हम धन्यवाद देते हैं की सुदूर जंगल क्षेत्र में आदिवासी भाई बहनों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में शिखर युवा मंच के सीनियर कोऑर्डिनेटर सुरेन्द्र निर्मलकर, संदीप राव, जनक यादव, डॉ. भूपेंद्र चंद्राकर, किशन साहू, साक्षी बैरागी, शालिनी यादव, मा. श्री मनमीत सिंह छाबड़ा जी (मेम्बर, TAC, संचार मंत्रालय, भारत सरकार), सौम्य रंजन (समाजसेवी बसना), नितिन जैन अध्यक्ष भाजपा मंडल, कोमाखान, जिला – महासमुंद, सुबोध पाठक, रीजनल HR, CMS Foundation, गौरव शाही, RM, रायपुर, भूपेश वैष्णव (संस्था प्रमुख, शिखर युवा मंच), विनय मालवीय (समाजसेवी), तुलाराम ठाकुर, जनपद सदस्य, श्रीमती गायत्री नेहरू चक्रधारी सरपंच, ग्राम पंचायत भोथा, श्रीमती मालती सेतराम ठाकुर उप-सरपंच, ग्राम पंचायत भोथा,नेहरू चक्रधारी ,सेतराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
फोटो