स्व. राकेश यादव की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर के ऐतिहासिक शहीद भगत सिंह खेल मैदान में स्व राकेश यादव की स्मृति में नव वर्ष के शुभ अवसर पर MCA क्रिकेट टीम पिथौरा के तत्वावधान में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का का समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत पिथौरा के निवर्तमान अध्यक्ष आत्माराम यादव , अध्यक्षता मधु महंती , विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाश महंती जी, वार्ड 8 के पार्षद श्री खीर सागर निषाद जी, वार्ड 10 के पार्षद राजू सिन्हा , वार्ड 3 के पार्षद प्रतिनिधि टेकू साहू, वार्ड 15 के पार्षद श्री हरजिंदर सिंह सलूजा, मोनू सलूजा, अमरप्रीत छाबड़ा, कौशल दास मानिकपुरी , दिनेश कालसा, अजय यादव, तिरीथ पटेल, अंशुल तिवार,राकेश दीक्षि, यंग क्रिकेट के अंजय सिन्ह, सुधीर प्रधान, दिनेश साहू, रामलाल पटेल एवं पिथौरा नगर के गणमान्य नागरिक गण एवं क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे ।
प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार एमसीए क्रिकेट टीम पिथौरा को स्व राकेश यादव की स्मृति में 21001 रुपए एवं विजेता ट्राफी श्री आत्माराम यादव जी द्वारा, द्वितीय पुरस्कार ग्राम पचपेड़ी की टीम को स्व शिवा महंती की स्मृति में 11001 रुपए उनके परिजनों द्वारा एवं उप विजेता ट्राफी, तृतीय पुरस्कार ग्राम सपोस टीम को स्व कृष्ण कुमार तिवारी की स्मृति में 5001 रुपए एवं ट्राफी उनके पुत्र रवि/शुभम तिवारी द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार ग्राम गोडबहाल टीम को 3101 रुपए एवं ट्राफी श्री अजय यादव द्वारा दिया गया । इस पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता एमसीए क्रिकेट टीम पिथौरा रही वहीं उप विजेता पचपेड़ी को टीम रही । एमसीए ने प्रतियोगिता की सबसे मजबूत एवं बेहतरीन टीम पचपेड़ी को फाइनल में हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया । इसी प्रकार तीसरा पुरस्कार सपोस एवं चतुर्थ पुरस्कार गोडबहाल की क्रिकेट टीम रही । फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट प्रिंस सलूजा रहे ।
बेस्ट बल्लेबाज शेखर ग्राम गोडबहाल,बेस्ट गेंदबाज कोमल ग्राम पचपेड़ी ,बेस्ट फिल्डर सत्यम बेलदार एमसीए,
बेस्ट विकेट कीपर धर्मेंद्र देवांगन एमसीए को पुरस्कार दिया गया ।
इस पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन को सफल बनाने में मॉर्निंग क्रिकेट एसोसिएसन (एमसीए) पिथौरा के समस्त सदस्यों ने अपना अमूल्य योगदान दिया, जिसके फलस्वरूप यह आयोजन बहुत ही शानदार एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह का संचालन शिक्षक सुधीर प्रधान द्वारा किया गया एवं आधार प्रदर्शन एमसीए क्रिकेट टीम की ओर से शैलेंद्र सिन्हा द्वारा किया गया ।
फोटो