बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर जिले में आदिकाल से निवासरत गोंडियन परधान आदिवासी समाज ने अपने आराध्य गोंडवाना धरती के प्रथम संगीत गुरु 🎵 मुठवा पुनेम(गोडी धर्माचार्य) , हीरासुका लिंगों बाबा की जयंती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तिरुमल सकनी चन्द्रैया, प्रांताध्यक्ष तिरुमल पी. लक्ष्मीनारायण, जिलाध्यक्ष कंडिक नारायण के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार अवतरण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ जिले भर में परधान समाज के लोंगो ने अपने अपने घरों में दीये जलाकर घर को रोशन किया और बाबा की प्रतिमा में माल्यार्पण , सेवा अर्जी , गोंगो कर मनाया गया ।
पूरे भारत वर्ष में गोंडियन परधान आदिवासी समाज की जनजाति पौष माह के पूर्णिमा को हर वर्ष हीरासुका लिंगों बाबा का जन्मोत्सव जयंती मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में 13 जनवरी 2025 सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में निवासरत जिले भर के परधान समाज के लोंगो ने अपने अपने घरों में , गाँव ,कस्बा , मोहल्ले , शहरों में , ब्लॉक स्तर , जिला स्तर पर मनाये जाने के दौरान बीजापुर जिला मुख्यालय के सार्वजनिक परधान समाज कल्याण भवन में दिन भर जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर जिले भर में खुशियों का महौल रहा संध्या 7 बजे मूर्ति व भवन के चारों ओर दीप प्रज्वलित कर प्रकाशमय किया गया भवन में स्थापित मुठवा हीरासुका लिंगों बाबा की मूर्ति पर परधान समाज के जिला कोषाध्यक्ष तिर. भानुप्रताप चिड़ियम द्वारा गोंडियन विधि विधान से गोंगो सेवा अर्जी कर पूजा सम्पन्न करवाया गया , हीरासुका लिंगों बाबा सहित इष्टदेवों , कुल देवी ,देवताओं , स्थानीय पुरखा पेनों की जय घोष नारे लगाते हुए सभी लोंगो ने हीरासुका लिंगो बाबा की सेवा अर्जी कर आपस में एक दुसरे को बधाई ,शुभकामनाएँ देते हुए मिस्ठान बाँटी गई ।
इस शुभ अवसर पर समाज के वरिष्ठ , यूवा प्रांताध्यक्ष तिरु. राकेश गिरी , जिला सचिव तिर. अरुण सकनी, जिलाध्यक्ष यूवा प्रकोष्ठ तिर.रामप्रसाद नक्का , जिला सचिव यूवा प्रकोष्ठ रामप्रसाद गोरला
शंकर चिड़ियम
सुरेश परतागिरी
लक्ष्मण परतागिरी
देवेश गिरी
रविन्द्र पुजारी
अरविन्द पुजारी
रामप्रसाद नक्का
रामप्रकाश गोरला
अनिल गंधम
महेश तोकल
भूपेंद्र तोगर
विश्वास तोगर
सुधाकर तोगर
सुनिल बीरा
प्रणय संड्रा
दीपक सकनी
बालैया गोटा
सहित समाज के सैकड़ों सज्जन शामिल हुए |
जय सेवा , जय जोहार बुढ़ाल पेन ना सेवा सेवा 🙏🙏