बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरिया लिटिया में लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था जिसमे बतौर मुख्य अतिथि साजा विधायक ईश्वर साहू शामिल हुए l इस दौरान विधायक साहू ग्राम पंचायत सेमरिया लिटिया और रौंदा में मंडी बोर्ड निधि से लगभग 3 करोड़ रूपये के विभिन्न विकाश कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया l इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू ने नरेंद्र मोदी की गारंटी की याद दिलाते हुए महतारी वंदन योजना से महिलाओ की जीवन को आत्मनिर्भर की दिशा सरकार की महत्वपूर्ण कदम कहा और उनके सुशासन की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और किसान सम्मान निधि, विकास के लिए छूटे हुए कार्यों को जल्दी करवाने आश्वासन दिया, सड़क, रोड, नाली, भवन और आवास के लिए ग्राम पंचायत के लोगों को आश्वासन दिया कि हर संभव मदद आप लोगों के लिए किया जाएगा।
इस दौरान सुरेन्द्र कौशिक अध्यक्ष भाजपा दुर्ग,जितेन्द्र साहू जिला पंचायत सदस्य,कृष्णा पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष बोरी,पवन शर्मा जिला मंत्री दुर्ग,बोधन यादव जिला मंत्री
अजय उमरे पूर्व मंडल अध्यक्ष बोरी डॉ. जोहन वर्मा महामंत्री बोरी, लिटिया ,भोमराज जैन महामंत्री बोरी, लिटिया डॉ. रघुनंदन वर्मा जनपद सदस्य,अरविंद पटेल कार्यकारणी सदस्य,सुरज देशमुख मंडल मंत्री
खिलावन साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजयुमो,रमेश पटेल सरपंच प्रतिनिधि,चुम्मन साहू अध्यक्ष लिटिया सोसायटी
प्रताप यादव अध्यक्ष हिरीं सोसायटी,शीतल ठाकुर अध्यक्ष टेमरी सोसायटी,प्रहलाद वर्मा अध्यक्ष बिरेझर सोसायटी
संजय कश्यप अध्यक्ष खिलोराकला सोसायटी,बलराम पटेल अध्यक्ष बोरी सोसायटी,किसेलाल साहू अध्यक्ष नवांगांव सोसायटी,पुनऊ सहरिया पूर्व महामंत्री,काशी साहू पूर्व उपाध्यक्ष,तोरण डेहरिया पूर्व सरपंच,डोमन देशलहरा भाजपा कार्यकर्ता,नारायण चतुर्वेदी अनु. मोर्चा अध्यक्ष
नीलाम्बर साहू ,राजेन्द्र पटेल ,झम्मन दिल्लीवार ,बीरबल पटेल ,राकेश साहू मिडिया प्रभारी,प्रदीप सिन्हा ,पुनाराम साहू ,प्रभु उमरे, सरपंच एवं पंचगण व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे l