उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
नगर पंचायत मे स्वच्छता सर्वेक्षन की तैयारी हेतु नगर क़ो स्वच्छ बनाये रखने के लिए अधिकारियो द्वारा प्रति दिवस सभी वार्डो का निरिक्षण किया जा रहा है। उतई में तीन दिवसीय(10 जनवरी से 12 जनवरी तक )मेला मंडाई का आयोजन संपन्न हुआ ।जिसमें तीन दिनों में लाखों लोग शामिल हुए ।जहाँ पर अधिक मात्रा मे कचरा फैला हुआ था स्वछता क़ो ध्यान मे रखते हुए जल्द से जल्द सफाई कराने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक ने स्वयं ही मंडाई स्थल मे पहुंच कर समस्त सफाई कर्मीयों द्वारा सफाई कराया गया। इस दौरान सफाई दरोगा विनोद ध्रुव एवं समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।