पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विकासखंड के ग्राम नदी चरौदा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा के अवसर पर मरार समाज द्वारा समाज की कुल देवी मां शाकंभरी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माता शाकंभरी की पूजा अर्चना कर किया गया ततपश्चात मरार समाज के द्वारा ग्राम भ्रमण शोभायात्रा निकाली गई । उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा के पूर्व सासंद चुन्नीलाल साहू विशिष्ट अतिथि पिथौरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नीलकंठ साहू दिनेश अग्रवाल सरपंच भुरकोनी ग्रामीण समिति बेल्डीह अध्यक्ष कृष्ण कुमार राणा समाज प्रमुख शंकरलाल पटेल खेमराज पटेल अशोक पटेल प्रीतम पटेल मंगल पटेल परस पटेल चैनसिंह पटेल अक्तूराम पटेल सहित मरार समाज के समाजिकजन एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही ।
फोटो