बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर जिला के संवेदनशील ग्राम पंचायत गंगालूर में सोमवार की सुबह गंगालूर तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही के तहत सोमलु निवासी टोंडापारा गंगालूर के निर्माणाधीन घर को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया घर के पास कोई नहीं था किसी को खबर लगती उससे पहले उसे धाराशाईकर दिया जब खबर गांव में आग की तरह फैली ग्रामपंचायत बैठक कर चक्काजाम कर विरोध करने का निर्णय लिया गया
चक्का जाम में जिलापंचायत सदस्य भी पुष्पा राव, सरपंच राजू कलमू उपसरपंच सैकड़ों में ग्राम वासी शामिल हुए
आज मंगलवार बाजार के दिन सुबह 7 बजे से गंगालूर 22 पारा के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर जिला प्रशासन और तहसीलदार के विरोध में नारे लगाने लगे , सोमलु को मुआवजा ,जमीन और घर की मांग करने लगे ।
गंगालूर ग्रामीणों का समर्थन में भाजपा पूर्वअध्यक्ष बस्तर जिला प्रभारी जी वेंकट ,नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी रोड में बैठ साथ दिया और अधिकारियों को अपनी मनमानी से बाज आने की नसीहत दी
मंगलवार बाजार होने से गंगालूर को कोवापारा चौक में धरना से बाजार गाड़ियों ,नौकरी पेशा गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई बाजार व्यापारी ने भी कुछ देर गांव के रोड में बैठ ग्रामीणों का समर्थन किया
अंततः जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के ग्रामीणों के साथ बैठक कर निराकरण का आश्वासन देने पर प्रदर्शन रोका गया ।