बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूजहेमंत सिन्हा)
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल नवागढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती ,राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद मेला एवम् विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंजू बघेल जी (सभापति जिला पंचायत बेमेतरा) अध्यक्षता श्रीमती मंजूलता रात्रे जी (अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़) विशेष अतिथि श्री सौरभ ताम्रकार, नवनीत सिंह खुराना ,नीलेश जायसवाल ,सोम ठाकुर,पार्षद जाहिद बेग,प्रेमू साहू,सिलोचन साहू प्राचार्य बालक शाला नवागढ़ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अंजू बघेल ने राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है।जो समाज को राष्ट्र को समृद्धि एवम् विकास की ओर ले जाता है साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सफलता के मार्ग को प्राप्त किया जा सकता है।जिस प्रकार एक विद्यार्थी का कर्तव्य है कि अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता पिता ,विद्यालय,और समाज का नाम रोशन करते हुए उच्च प्रतिष्ठित पद पर काबिज हो और निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहे।
राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर विवेकानंद विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा नगर भ्रमण करके समस्त नगर वासियों को विवेकानंद जी के विचारों को जीवन में उतारने का संदेश देते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक,नृत्य,युवा संगोष्ठी एवम् व्यापारिक स्टॉल के साथ अभिभावकों के लिए विविध खेल व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ।साथ ही विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी होनहार छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रगट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉप,पालकगण,सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।