बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
थाना तर्रेम, cobra 210 एवं केरिपु 153 की संयुक्त कार्यवाही*
दिनांक 13/01/2025 को थाना तर्रेम, कोबरा 210 एवं केरिपु 153 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर तर्रेम से बुढ़गीचेरू की ओर निकली थी ।
तर्रेम एवं बुढ़गीचेरू के मध्य जंगल 3 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे नक्सल अभियान पर निकले पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । जो पूछताछ पर अपना नाम :-
1. राजू पुनेम (मिलिशिया सदस्य) पिता सन्नू पुनेम उम्र 26 वर्ष निवासी तर्रेम पुनेमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर
2. माड़वी भीमा (मिलिशिया सदस्य) पिता पोदिया उम्र 26 वर्ष् निवासी तर्रेम पुनेमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर
3. उईका शम्भू(मिलिशिया सदस्य) पिता उईका भीमा उम्र 38 वर्ष् निवासी तर्रेम पुनेमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादियों की तलाशी मे पास रखे थैला में 01 नग 05 किलोग्राम टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी एवं माओवादी साहित्य बरामद किया गया । माओवादियों से उक्त प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में पूछे जाने पर किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना बताये ।
मौके पर उपरोक्त के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करते हुऐ बरामद सामग्री कब्जे में लिया गया एवं उपरोक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है l