पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
ग्राम पंचायत लहरौद की पूर्व सरपंच समाज सेवी, महिला नेत्री श्रीमती अनिता अजय नन्द ने दिल्ली के भाजपा नेता रमेश विदुड़ी द्वारा कांग्रेस की महासचिव,केरल वायनाड से सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के उपर किये टिप्पणी की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए इसे भाजपा का महिला विरोधी होने की बात कही श्रीमती नंद ने कहा कि देश में श्रीमती प्रियंका गांधी की बढ़ती लोकप्रियता,विगत दिनों संसद में दिये संसदीय भाषण से भाजपा को भविष्य की चिंता होने लगी है। नारी शक्ति के उपर इस तरह का बयान भाजपा की निम्न सोच है। श्रीमती नंद ने इसे घटिया स्तर की मानसिकता क़रार देते हुए, कड़े शब्दों में निन्दा कर क्षमा मांगने की बात कही है।
फोटो