नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज)
नगर के बीचों बीच बन रहे गौरव पथ निर्माण कार्य एवं नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, संबंधित ठेकेदार को समयसीमा में निर्माण कार्य को पूर्ण करने तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता को विशेष ध्यान रखेंने के निर्देश दिए है, साथ ही सीएमओ के द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत संचालित एमएमयू का भी निरीक्षण किया जिसमें लैब, दवाई की उपलब्धता, नियमित शिविर आदि का निरीक्षण किया एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट को अपने निर्धारित तिथि में निर्धारित स्थल पर शिविर लगाने को कहा नगर पंचायत नवागढ़ में सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को शिविर का आयोजन किया जाता है, माननीय उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री जी द्वारा प्रत्येक दिवस मॉर्निंग विजित किए जाने का निर्देश दिए है जिसके निर्देशानुसार प्रत्येक दिवस निकाय के प्रधानमंत्री आवास, पेयजल, सफाई, बिजली, निर्माण कार्य, डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कार्यों का निरीक्षण वार्ड में जा कर किया जाता है, जिससे आम नागरिकों की समस्या का समाधान त्वरित किया जाता है, सीएमओ बसंत लोनहारे के द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि नगर को स्वच्छ रखने में अपनी अहम योगदान देवे एवं सहभागिता निभाए जिससे नगर स्वच्छ साफ हो सके घर से निकलने वाले कचरा खुले में ना फेंके कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदियों को सुखा-गिला अलग करके देने हेतु अपील की है।