सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी और विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन से एवं उनके मुख्य आतिथ्य में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी, संकुल सिंघोडा में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह विज्ञान मेला संस्था प्रमुख ओमप्रकाश साव तथा साथी शिक्षक कमल नारायण भोई व डोलामणि चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस प्रदर्शनी में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी के 50 छात्रों ने 50 तरह के विज्ञान के वर्किंग मॉडल, विज्ञान के 3D मॉडल एवं विज्ञान के प्रयोग और कला का मॉडल प्रस्तुत किया । इस प्रदर्शनी में आसपास के विभिन्न संकुल सिंघोडा, बाँझापाली, सरायपाली, कलेण्डा से सभी संकुल समन्वयक के साथ शिक्षकों का आगमन रिमजी के विज्ञान प्रदर्शनी में हुआ। ग्राम एवं आश्रित ग्राम के अभिभावक एवं पूर्व अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा भी विज्ञान के विभिन्न प्रयोग एवं मॉडल का लाभ लिया गया। छात्रों के वैज्ञानिक सोच एवं प्रयोग को देखकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक एवं विभिन्न प्राचार्यों द्वारा छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें शुभकामना दिया गया। इस प्रदर्शनी में शिक्षक टीकाराम चौधरी, विनोद कुजूर, पवन यादव, सच्चिदानंद भोई, लाल भूषण पाढ़ी, सुशील चौधरी, राजेश पटेल, ओम प्रकाश ठाकुर, महेंद्र भाई, मनोरंजन प्रधान, अनिता साव, चंद्रभान नायक, शशि भूषण रावल, हबीन पटेल, दिलीप विशाल, खीरसागर नायक, नितेश साहू, हेमंत कुमार, देवेंद्र नायक के साथ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उत्तर कुमार बरिहा एवं उपाध्यक्ष राधाकांत प्रधान अन्य सभी सदस्य तथा ग्राम के गणमान्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।
फोटो