पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शा उ मा वि बढईपाली में 12 जनवारी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स महाराणा प्रताप स्काउट दल एवं महारानी लक्ष्मीबाई बाई गाइड दल द्वारा आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा के मुख्य अतिथी वरिष्ठ व्याख्याता श्री रत्थूलाल साहू के आतिथ्य में राजीव तिवारी स्काउट मास्टर व सुश्री लिलिमा साहू गाइड केप्टिन के नेतृत्व में स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा का शुभारंभ हुआ। जिसमें सभी धर्मों का प्रार्थना कर शान्ति पाठ किया गया। ततपश्चात मुख्य अतिथि श्री रत्थु लाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा स्वामी विवेकानंद जी शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में जब भाषण प्रस्तुत किये जिनका प्रथम शब्द था “मेरे अमेरिकन भाइयों एवं बहनों । इतना सुनते ही वहाँ उपस्थित सभा जनसमुदाय गदगद हो उनके सम्मान में बहुत देर तक सभा मे ताली बजाती रही । साथ ही स्काउट्स एवं गाइड्स को स्वामी विवेकानंदजी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइडस स्थानीय संघ पिथौरा के वार्षिक कार्यक्रमानुसार एवं शा उ मा विद्यालय बढ़ईपाली स्काउट गाइड दल की मानसभा बैठक में दल नायक मनीष यादव दल नायिका चांदनी दीवान द्वारा प्रस्तावित ‘ राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर सर्वधर्म सभा आयोजन किया जाना प्रस्ताव के अनुरूप विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभा मे धारणा साहू भी अपने विचार प्रस्तुत किए ।। राजीव कुमार तिवारी स्काउट मास्टर ने स्वामी जी के द्वारा समयानुरूप विचार का वाचन किया “उठो ,जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रूको ।” इस अवसर पर विद्यालय के राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट्स आशीष साहू,गाइड्स चांदनी दीवान, प्रगति कंसारी , योगिता , धारणा साहू, लिलेश, दामदेव, पंकज, सूर्यप्रकाश ,मनीषा ,साक्षी,रेश्मा,रुक्मणी,नोमिता, अर्चना आदि समस्त स्काउट गाइड दल के सदस्य की उपस्थिति में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का समापन हुआ। अंत मे सुश्री लिलिमा साहू गाइड केप्टिन ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।
फोटो