महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय प्राथमिक शाला टेंगना में बड़े ही धूमधाम से छेरछेरा पर्व एक दिन पूर्व ही मनाया गया । स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक अंदाज में पारंपरिक वस्त्र पहनकर नृत्य करते हुए छेरछेरा गीत “मई कोठी के धान ल हेर हेरा” से मंत्रमुग्ध कर दिए । सभी बच्चों ने एक ही टोली बनाकर एकता का परिचय देते हुए छेरछेरा पर्व बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाये । जन समुदाय उनके नृत्य शैली को देखकर खुशी-खुशी टुकनी व सुपा भरके अन्न दान प्रदान किए । शिक्षक संतोष कुमार बांधव ने बताया कि बच्चे खास तौर पर पौष पूर्णिमा के दिन छेरछेरा पर्व उत्साह पूर्वक मानते हैं इस दिन नृत्य, गीत आदि से लोक पर्व का अद्भुत नजारा चारों ओर फैल जाता है छेरछेरा पर्व छत्तीसगढ़ के एक समृद्ध परंपरा का एक अनमोल पर्व है किसान जब खेत से धान लाकर अपनी कोठी में संग्रहित कर लेते हैं तब बच्चे अन्य दान मांगते हैं ।
बच्चे शिक्षक की मदद से धान बेचकर शाला में विभिन्न शैक्षिक कार्यों में खर्च करते हैं इस अवसर जनभागीदारी संरक्षक कृष्ण कुमार कश्यप, अध्यक्ष खम्मन लाल मरकाम,प्रधान पाठक ममता प्रजापति, संतोष बांधव, नेकपाल श्रीमाली गोविंदा, ईश्वर,मोहित, आशीष आदि उपस्थित रहे ।
फोटो