राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
रासेयो लक्ष्यदूत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के स्वामी विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रासेयो लक्ष्यदूत समिति के संयुक्त तत्वाधान में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो करुणा दुबे एवं डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में श्रीमती एकता विनय लंगेह, विधायक प्रतिनिधि श्री रमेश साहू, श्री पवन पटेल जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, प्राचार्य प्रो करुणा दुबे, डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो महासमुंद, श्री अजय कुमार राजा कार्यक्रम नोडल एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो मंचस्थ रहे । सर्वप्रथम महाविद्यालय में निर्मित स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको स्मरण किया गया । तत्पश्चात् मंचस्थ अतिथियों का बैच लगाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । स्वागत उद्बोधन डॉ मालती तिवारी ने आज 12 जनवरी को देश अपने महान आध्यात्मिक नेता, दार्शनिक और विचारक स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती मना रहा है। स्वामी विवेकानंद के जोशीले विचार हमेशा से युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं और उनमें नई ऊर्जा व चेतना का संचार करते रहे हैं। ऐसे में यह दिन भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर देश भर में युवाओं के व्यक्तिगत विकास, समाज व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित प्रेरणास्रोत है । श्री पवन पटेल ने भारतीय संस्कृति व अध्यात्म को वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापित करने वाले महान युवा संन्यासी, युग प्रवर्तक चिंतक, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई भी देता हूं, श्री रमेश साहू स्वामी विवेकानंद औपनिवेशिक भारत में हिंदुत्व पुनर्उद्धार और युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जगाने के लिए जाने जाते हैं। हिंदुत्व को लेकर उन्होंने जो व्याख्या दुनिया के सामने रखी, उसकी वजह से इस धर्म को लेकर विश्व भर में आकर्षण बढ़ा । प्रो करुणा दुबे स्वामी विवेकानंद के विचारों, उनकी दी गईं शिक्षाओं से करोड़ों युवा प्रेरित होते हैं। स्वामी विवेकानंद की कही गई बातें युवाओं में जोश भरने का काम करती हैं। विवेकानंद की ओजस्वी वाणी, ओजपूर्ण विचारों ने सुप्त लोगों को जागृत किया। उनकी युवावस्था देश के हर युवा के लिए एक बेहतरीन मिसाल है। श्रीमती एकता लंगेह ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को भारत सरकार ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया। इस खास दिन का उद्देश्य युवाओं का मार्गदर्शन करना और उन्हें प्रेरित करना होता है। माना जाता है कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में सबसे बड़ा हाथ वहां के युवाओं का होता है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास और ऊर्जा से भर दिया और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया उनके विचारों ने युवाओं को न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में प्रेरित किया विद्यार्थियों को संबोधित किया । महाविद्यालयीन जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद के निर्देशानुसार विवेकानंद साहित्य का छात्र छात्राओं को वितरण किया गया ।राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में सभी सभी सम्मिलित रासेयो इकाई के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें पंथी, सुवा, ददरिया, कर्मा, राउत नाचा प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में नारा लेखन एवं स्वामी विवेकानंद वेशभूषा पर प्रतियोगिता आयोजित था जिसमें पुरस्कार आस्था वूमेन सोसाइटी महासमुंद के द्वारा प्रदान किया गया जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु संगीता कुर्रे शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, द्वितीय स्थान दीक्षा बरिहा शांत्री बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद रही। स्वामी विवेकानंद वेशभूषा में प्रथम स्थान पुष्पेंद्र शांत्रीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रही, द्वितीय स्थान कु सीमा साहू शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद रही । सभी सम्मिलित इकाई को सहभागिता हेतु प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक रीता पांडेय, डॉ नीलम अग्रवाल, श्री मनीराम धीवर, डॉ. ई पी चेलक, डॉ. दुर्गावती भारतीय, जनभागीदारी प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य, आस्था वूमेन संस्था महासमुंद के सम्मानित सदस्य, वरिष्ठ स्वयंसेवक लक्ष्यदूत समिति से श्री जितेंद्र चंद्राकर, डॉ. तारिणी चंद्राकर, श्री दीपक दुबे, श्री ईश्वर चंद्राकर, श्री वेदप्रकाश जी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरस्वती वर्मा शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, राजेश्वरी सोनी शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, श्रीमती गायत्री चंद्राकर शांत्रीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद, श्रीमती मधुमति चंद्राकर आशिबाई गोलछा विद्यालय महासमुंद, शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय महासमुंद, वरिष्ठ स्वयंसेवक दुर्गेश पटेल, ईश्वरी ध्रुव, गजेंद्र पटेल, मोनिका पटेल, रोशनी राजपूत, सूरज प्रकाश वर्मा, रोहित ढीमर,गोपी सिन्हा ,पूर्णिमा साहू, मनोज देवांगन, खुशबू कन्नौजे, शीतल देवांगन हो सहित सभी इकाई के लगभग 170 स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद द्वारा किया गया एवं संचालन श्री प्रकाशमणि साहू वरिष्ठ स्वयंसेवक द्वारा किया गया ।
फोटो