दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
आज युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी जन्मजयंती के अवसर ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 30001₹ रखा गया है और व्दितीय पुरस्कार 15001₹ । प्रथम पुरस्कार 30001 प्रदत्त कर रहे हैं-गिरिजाशंकर तामडी-स्मृति स्व:श्री जीयल लक्ष्मीस्वामी।व्दितीय पुरस्कार 15001 प्रदत्त कर रहे हैं-श्रीमती कविता कोरम-स्मृति श्री अबैया कोरम ।इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग लेंगी ।अंतिम मुक़ाबला 22-01-2025।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ गिरिजाशंकर तामडी और कविता कोरम ने किया ।इस प्रतियोगिता में क्लब अध्यक्ष हेमंत बोरे,उपसरपंच बापूराव मिच्चा,क्लब के सचिव संजय मडे,संतोष मिच्चा,बक्कैया चिडेम,महेंद्र झाडी,अनिल चिडेम आदि उपस्थित रहे।