50 जोड़े वर वधु परिणय सूत्र में बंधे
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने सुखद वैवाहिक जीवन की दिए आशीष
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह आज सम्पन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को आवापल्ली के परियोजना कार्यालय के सामने पचास जोडो का मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाया गया।
जिसमें 44 आदिवासी रीति रिवाज एवं परम्परागत से वहीं 06 जोड़े ईसाई मान्यता के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह सम्पन्न करवाया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी बालेन्दु देवांगन ने बताया है,कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह में 50 जोडे शामिल हुऐ।नवदंपतियों को शासन की ओर से प्रत्येक जोड़ों को कपडे गहने श्रृगांर सामाग्री वर माला के अलावा वधु के खाते में पैतींस हजार रुपये शासन द्वारा अंतरित की जाती है।
मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह में जन प्रतिनिधियों एवं समाज के लोगों ने नवदम्पतियों को उपहार भेंट प्रदान किया और सुखद एवं सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। वहीं महिला बाल विकास विभाग ने विवाह में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा,जनपद सदस्य अनिल बुरका , जनपद सदस्य शंकरैया मडवी एसडीएम भूपेन्द्र गावड़े सहित आदिवासी समाज के प्रतिनिधि नरेंद्र बुरका,सुपरवाइजर, आंगनबाडी कार्यकर्ता -सहायिका के अलावा स्थानीय लोग मौजूद थे।