दैनिक टैक सीजी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भैयाथान राजेश गुप्ता सलका
सलका – अधिना -राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय ग्रामीण शिविर के समापन अवसर पर पहुंचे संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय ने शिविरार्थी स्वयंसेवकों को एनएसएस के कार्यों को बताते हुए शिविर एवं सेवा भावना का जीवन में महत्व को बताया साथ ही उन्होंने एनएसएस गीत गाकर छात्र छात्राओं को अभिप्रेरित किया ।
ज्ञात हो किशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका के एनएसएस यूनिट द्वारा र विशेष शिविर ग्राम खोपा में आयोजित किया था। सात दिन तक चलने वाले इस शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया।इस अवसर पर पहुंचे सरगुजा सयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय ने बौद्धिक सत्र में एनएसएस छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि पूर्व में महाविद्यालयीन छात्र जीवन में स्वयं भी रासेयो स्वयं सेवक रह चुके हैं तथा राष्ट्रीय स्तर के शिविर में भी प्रतिभागी रहे हैं। उन्होंने शिविर के महत्व को बताते हुए कहा कि शिविर में घर जैसा सुविधा के अभाव में भी हम किस प्रकार जीवन में आगे बढ़ सकते हैं यह सिख मिलती है साथ ही उन्होंने रासेयो के द्वारा समाज सेवा के माध्यम से जन कल्याण के साथ स्वयं के व्यतित्व का विकास बिंदु पर प्रकाश डाला । इस दौरान उन्होंने एनएसएस का आह्वान गीत नव जवान आओ रे.. गाकर शिविरार्थियों का उत्साह वर्धन किया । शिविर के कुशल क्रियान्वयन से संतुष्ट होकर उन्होंने शाउमावि सलका के कार्यक्रम अधिकारी सुनील चक्रधारी के संचालन की भी तारीफ की। स्कूली छात्र छात्राएं और स्वयंसेवक भी संयुक्त संचालक को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखाई दिए।
कार्यक्रम अधिकारी सुनील चक्रधारी ने बताया कि शिविर में प्रत्येक दिन बौद्धिक सत्र आयोजिक होता है जिसमें अलग अलग अतिथि आकर बच्चो का ज्ञान वर्धन करते रहे है जिनमें बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल , जिला संगठक चंद्रभूषण मिश्रा, करंजी थाना स्टाफ , विधि सहायता प्रकोष्ठ , तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड ,सीएसपी सूरजपुर सहित अन्य ने स्वयं सेवकों का ज्ञानवर्धन किया है। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम गांव एवं परिसर की सफाई , जन जागरूकता तथा नशा मुक्ति सहित अनेक कार्य कराए गए। प्रत्येक शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी भी गांव वालों में जागरूकता का प्रसार किया गया। समापन अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया एनएसएस कैंप को सफल बनाने में एनएसएस के स्वयंसेवक रोशन राजवाड़े महाशिव पर सनी देवांगन अंशुमान कुशवाहा विकास कुशवाहा आरगिनी यादव मुस्कान यादव करिश्मा प्रजापति रामेश्वर प्रताप सिंह कौशिक सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा विशेष शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रकला देवी और प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक यशोदी राजवाड़े का कार्यक्रम अधिकारी सुनील चक्रधारी में धन्यवाद किया एन एस एस शिविर को सफल बनाने में माध्यमिक शाला खोपा के शिक्षक अरुण कुमार कौशिक सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका अधीना के प्राचार्य लालचंद सिंह पंकज गुप्ता शिवहरी प्रसाद गुप्ता नीता खांडे कविता सिदार सिलबिना कुजूर सुबोध कुजूर दीपक कुमार दिल्लीवार राजेश एक्का सुलेमान बरवा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे साथ ही माध्यमिक शॉला खोपा के समस्त स्टाफ और प्राथमिक शाला खोपा के समस्त स्टाफ साथी संकुल केंद्र खोपा के संकुल समन्वयक कन्नीलाल राजवाड़े एवं संकुल केंद्र कसकेला के संकुल समन्वयक महेश प्रजापति जी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी सुनील चक्रधारी ने सभी का धन्यवाद करके कार्यक्रम को समाप्त किया