राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर के लिए जिले की दल रवाना।
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 12 से 14 जनवरी 2025 तक संचालनालय खेल विभाग परिसर रायपुर में आयोजित किया गया हैं। खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले के प्रतिभागी लोकनृत्य, लोक गीत, चित्रकला, विज्ञान मेला, कहानी लेखन, कविता गायन, तात्कालिक भाषण, रॉक बैंड प्रतियोगिता में शामिल होने आज रायपुर के लिए रवाना हुए। राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले से शामिल होने वाले प्रतिभागी इस प्रकार है- लोकनृत्य प्रतियोगिता में अजय मिर्चें एवं साथी, मुड़ियाडीह महासमुंद, लोकगीत प्रतियोगिता में द्रौपदी साहू, दिनेश साहू एवं साथी भोरिंग, महासमुंद, कहानी लेखन प्रतियोगिता में हेमा साहू लाफिनखुर्द एवं गुलशन साव सिरको बसना, चित्रकला प्रतियोगिता में रितिक पहरिया महासमुंद एवं सुष्मिता प्रधान बसना, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद एवं गरिमा कन्नौजे पिथौरा, कविता गायन प्रतियोगिता में सिंधु जगत सरायपाली एवं गुलशन साव सिरको, विज्ञान मेला प्रतियोगिता में रोशनी चौधरी, प्रीति पटेल एवं साथी पिथौरा एवं रुद्राक्ष शुक्ला पिथौरा, रॉक बैंड प्रतियोगिता में जावेद कुरैशी एवं साथी महासमुंद शामिल होंगे। जिले के दल को युवा महोत्सव रायपुर में नोडल अधिकारी एवन कुमार साहू प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, सहायक नोडल अधिकारी योगराज चौहान, योगेश प्रधान व्याख्याता सेजेश बसना, रमाकांत रघुवंशी शिक्षक, राम दर्शन पब्लिक स्कूल पिथौरा, गौरव चंद्राकर एवं सीमा चंद्राकर शिक्षक संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा शामिल कराएंगे। जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में शामिल होने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ जिला पंचायत एस आलोक, अशोक चक्रधारी नेहरू युवा केंद्र, प्राचार्य सुरेंद्र मानिकपुरी, पुष्प लता भार्गव, विजय मिर्चें, अवनीश वाणी, वी के असगर, डॉ. विकास अग्रवाल, अंकित भोई, डॉ. सुनील कुमार भोई, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, डॉ. शुभ्रा डडसेना, सुधीर प्रधान, भूपेंद्र प्रधान, हेमसागर, प्रेमचंद डडसेना इत्यादि ने शुभकामनाएं दीं।
फोटो