बुजुर्ग व्यक्ति से बैंक से पैसा निकाल कर घर जाते समय झपटमारी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।
सायबर सेल एवं चौकी भवरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरिशचन्द्र यादव सा. ग्राम उपरिया ने चौकी भवरपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/01/2025 को सहकारी बैंक भंवरपुर से 49,000 रूपये निकालकर अपने घर उमरिया पैदल जा रहा था तो रास्ते में खुसरूपाली मोड के पहले मेन रोड में किसी अज्ञात मो0सा0 चालक द्वारा पीछे से आकर मेरे 49,000 रूपये को झपटकर ले गया हैै प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी भवरपुर थाना बसना में अपराध/धारा 304(2) बी.एन.एस. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया तथा मुखबिर को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी के बारे में पतासाजी की जा रही थी। पुलिस टीम के द्वारा जिला सहकारी बैंक भंवरपुर के पास उक्त मो0सा0 एवं हुलियें की व्यक्ति की पतासाजी की जा रही थी जो देखे गये सी0सी0टी0व्ही0 फुटेज के आधार पर उक्त मो0सा0 व्यक्ति दिखा। जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) केशव प्रसाद खुटे पिता कपीलनाथ खुटे उम्र 22 साल साकिन तिलईपाली थाना सरसिवां जिला सारंगढ बिलाईगढ होना बताया। टीम के द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 07.01.2025 को चोरी के एक लीवो मोटरसाइकिल में पैसा झपटने की नीयत से सहकारी बैंक भंवरपुर आना बताया तथा बुजुर्ग व्यक्ति भंवरपुर से बसना मार्ग की ओर पैदल जाने लगा तो मो.सा. से बुजुर्ग का पीछा करने लगा, वह बुजुर्ग व्यक्ति सरायपाली जाने वाले रोड में मुड गया तभी धीरे-धीरे मो.सा. से उसका पीछा करते हुए आगे बढ रहा था जब बुजुर्ग व्यक्ति रोड में सुनसान जगह पर पहुंचा तो मो.सा. से तेजी से उसके पीछे पहुंचकर उसके गमछे को झपटा और आगे की ओर भाग गया उस बुजूर्ग व्यक्ति के गमछे मे कुल 49,000.00 रूपये होना बताया तथा अपराध घटित करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से एक काले रंग की लियों होण्डा गाड़ी तथा झपटमारी की गई नगदी रकम 44000 रूपये,को विधिवत जप्त किया गया । आरोपी केशव प्रसाद खुटे के विरूध्द चौकी भवरपुर थाना बसना में अपराध धारा 304(2) बी.एस.एस. के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
(01) केशव प्रसाद खुटे पिता कपीलनाथ खुटे उम्र 22 साल साकिन तिलईपाली थाना सरसिवां जिला सारंगढ बिलाईगढ
जप्त सामग्री:-
- झपटमारी की नगदी रकम 44000 रूपये।
- घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल।
फोटो