दिनांक 10 जनवरी 2025 को एसईसीएल मुख्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर परिचर्चा/काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी स्थित रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में “विश्व पटल पर हिंदी” विषय पर परिचर्चा संपन्न हुई। परिचर्चा के मुख्य वक्ता डॉ संजय अनंत थे।इस अवसर पर डॉ संजय अनंत ने कहा कि यह एक सार्थक व उत्कृष्ट आयोजन था, वैचारिक व प्रबंधन दोनों दृष्टि से देश के विभिन्न प्रांतो में , साहित्य, सांस्कृतिक संगोष्ठी व समारोह में अध्यक्षता करने, एक वक्ता के रूप में अपने विचार रखने का अवसर मिलता रहता है, इसलिए अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ की एसईसीएल द्वारा आयोजित संगोष्ठी व कवि सम्मेलन निश्चित ही एक सफल व सार्थक प्रयास था। इसके बाद एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए 30 कवि-कवित्रियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की । बिलासपुर के कुछ चुने हुए कवियों द्वारा भी रचनाएं पढ़ी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्यालय राजभाषा विभाग की प्रमुख भूमिका रही। जनसंर्पक अधिकारीएसईसीएल
एसईसीएल मुख्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर किया गया परिचर्चा/काव्य गोष्ठी का आयोजन
0
Previous Articleस्व सहायता समूह की महिलाओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
Related Posts
Add A Comment