भानुप्रतापपुर :- चुनाव आते ही बड़े – बड़े वादे देखने ओर सुनने को मिलते है चाहे वह नगरीय निकाय हो या कोई भी चुनाव,,लेकिन चुनाव जीतने के बाद की गई घोषणा पूर्ण हो या न हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता,,,ऐसा ही एक वादा वार्ड क्रमांक 13 के एक किसान के साथ 2018 – 19 में हुए चुनाव के दौरान किया गया था, जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ । दरअसल भानुप्रतापपुर में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है पूरे नगर का विषाक्त पानी वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले रामसाय गावड़े के खेत से होकर बहती है,जिसके कारण पूरे 5 एकड़ जमीन दलदल में तब्दील हो गया है, किसान वहां न कोई फसल उगा सकता है और न ही कोई खेत कर सकता है ।इस मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों को भी है लेकिन प्रशासनिक सिस्टम के आगे नतमस्तक है
किसान परेशान :-
किसान रामसाय गावड़े ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि कई बार इस मामला को लेकर कई दफ्तरों में चक्कर काटे लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला,उन्होंने कहा कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीद जगी थी लेकिन वह तो चुनावी ढकोसला था,वोट बैंकिंग के चक्कर में की गई घोषणा थी,,अब फिर से चुनाव होने वाले है लेकिन की गई वादा चुनावी घोषणा पत्र तक ही रह गई ।
वार्ड क्रमांक 13 में कौन है पार्षद :-
आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 13 में पंकज राज वाधवानी पार्षद है,उन्होंने चुनावी मैनिफेस्टो में बाकायदा वीडियो बनाकर इस मुद्दा को प्रमुखता से उठाने की बात कही थी,लेकिन चुनाव खतम होते ही भूल गए । हालांकि उन्होंने नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव पूर्ण होने की भी बात कही लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाई है। इसके साथ ही कई मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरे थे,अब देखने वाली बात है कि उनके द्वारा किए गए घोषणा कितना पूर्ण हुआ है ।