मिन्टू सिकदार दैनिक ट्रैक सीजी न्यूज़ कल
किसानों से 41.200कि.ग्रा. धान तोलकर 39 कि. ग्रा. का होता है एंट्री
किसानों से हर बोरी में लिया जा रहा 1-2 कि.ग्रा. धान ज्यादा
कांकेर/पखांजुर-
जिले के परलकोट को धान का कटोरा कहा जाता हैं जहाँ जिले का सबसे अधिक धान खीरीदी होता है शिवसेना के प्रदेश महासचिव महिला संत उईके ने शासन को घेरते हुए ये कहा कि बांदे लैम्प अंतर्गत आने वाले सभी धान खरीदी केंद्र में प्रभारियो और अधिकारियो के मिली भगत से किसानों से सूक्ति के नाम पर लुटा जा रहा है
किसानों के प्रत्येक बोड़ी धान पर 1-2किलो ज्यादा लिया जाता है जिसपर शासन चुप्पी सादे हुए हैं पिछले कांग्रेस सरकार में भी इस सूक्ति के लूट को शासन रोकने में नाकाम रही और इस भाजपा सरकार में भी यही देखने को मिल रहा यैसा लगता है कि यहाँ लूट किसी के संरक्षण में हो रहा है उसकी रोक बहोत जरूरी हैं अगर शासन जल्दी इस पर ध्यान नही देती है तो किसानों से मिलकर जल्द इस सूक्ति के लूट को रोकने एक सड़क की आंदोलन करने पे बाध्य होगी साथ हमारे शिवसेना के शिवसैनिकों द्वरा लगातार धान खरीदी केंद्र का दौरा कर रहे हैं जिसपर कई खरीदी कि केंद्र में अनियमिता देखी गई जिसकी शिकायत एसडीएम से किया जाएगा और खरीदी केंद्र के प्रभारी पर कार्यवाही की मांग किया जाएगा बांदे क्षेत्र के कुछ धान खरीदी केंद्र यैसा भी है जहाँ अतिसंवेदनशील होने के कारण अधिकारी जांच करने नही जाते और जिसका वहां के धान खरीदी प्रभारियो द्वरा मनमानी किया जाता हैं और सूक्ति के नाम से किसानों को लूटा जाता है।