उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
नगर पंचायत उतई में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थी अधारित निर्माण (बी.एल.सी) घटक अंतर्गत कुल 419 आवास स्वीकृत है। जिसमें शत प्रतिशत आवास का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें 403 (96.18%) आवास पूर्ण कर लिया गया है तथा 16 आवास निर्माणाधीन है। विभागीय समीक्षा बैठको मे शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मोर जमीन मोर मकान” (बी.एल.सी) घटक के रूफ स्तर के समस्त आवासो को 30 दिसंबर 24 तक अनिवार्यतः पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश प्रसारित किया गया था जिसमें नगर पंचायत उतई को 5 रूफ स्तर के आवासो को पूर्ण करने का लक्ष्य मिला था। जिसको नगर पंचायत उतई ने समय सीमा में प्राप्त कर लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का रैपिड असेसमेंट सर्वे का कार्य भी प्रगतिरत है एवं RAS वेबपोर्टल में हितग्राहियो का ऑनलाइन फार्म नगर पंचायत द्वारा भरवाया जा रहा है ।