महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय श्री राम उच्च प्राथमिक शाला महासमुंद मे तृतीय पालक शिक्षा मेगा बैठक रखा गया प्रधान पाठक श्रीमती उर्मिला मरकाम द्वारा शालेय गतिविधियों से पालकों को अवगत कराया गया शिक्षकों द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम को पालकों से साझा किया गया एवं बच्चों की गुणवत्ता में सुधार हेतु रणनीति तैयार की गई आपार आई डी, एवं जाति प्रमाण पत्र में आ रही कठिनाइयों से किशोर देवांगन द्वारा पालक को अवगत कराया गया प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा हेतु पालकों से पंजीयन करने एवं परीक्षा संबंधी प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित किया गया बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु लक्ष्मी मानिकपुरी द्वारा पालको से चर्चा किया गया बच्चों की सुरक्षा एवं स्वच्छता हेतु लीनू चंद्राकर द्वारा पालको का ध्यान आकृष्ट कराया गया शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी यादव एवं उपाध्यक्ष श्रीमती कमलजीत कौर, प्रेमीन सावरा द्वारा अन्य पालकों को नियमित उपस्थित, गुणवत्ता सुधार हेतु पलकों को भी जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला प्रधान पाठक चमेली चंद्राकर, हेमंत लाल चक्रधारी, देव कुमार ध्रुव, कुंती देवांगन, यशोदा तिवारी, किरण दीवान, गीता गोस्वामी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे l
फोटो