महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत का 57वाँ प्रांत अधिवेशन 3 से 5 जनवरी 2025 को संस्कारधानी राजनांदगांव में आयोजित किया गया था, अंतिम दिवस प्रदेश के विभिन्न जिलों से आएं कुछ कार्यकर्ताओं को नए दायित्व सौंपे गए, जिनमें ग्राम भुरका के निवासी ललित साहू को महासमुंद जिला संयोजक का नवीन दायित्व दिया गया, ललित 2019 में विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आएं। तथा लवेश साहू वर्तमान में महासमुंद नगर मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे है तथा अभी उनको प्रांत अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का नवीन दायित्व प्राप्त हुआ। लवेश 2022 से परिषद के सम्पर्क में तब से वे कार्यकर्ता के रुप में परिषद में कार्य कर रहे है। ललित एवं लवेश ने कहा कि महासमुंद जिले के प्रत्येक विकासखंड तक पहुंच कर शैक्षणिक परिसर में व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करेंगे तथा छात्रहित को ध्यान रखते हुए कार्य करेंगे ।
फोटो