आईटीएम यूनिवर्सिटी, पीजी कॉलेज व माता कर्मा कॉलेज के
संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय वर्कशाप का आयोजन
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
दिनांक 9 जनवरी गुरुवार को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में
आईटीएम यूनिवर्सिटी नया रायपुर, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल एवं शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को प्राचार्य प्रोफेसर करुणा दुबे दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन, संयोजक श्री दिलीप कुमार बढ़ाई एवं प्लेसमेंट सेल समिति द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पूजा अर्चना
पश्चात समस्त उपस्थित
अतिथियों का पुष्प गुच्छ से व बैच लगाकर स्वागत किया
गया। स्वागत उद्बोधन की कड़ी में बच्चों को शुभकामनाएं एवं
आशीष वचन देते हुए प्राचार्य करुणा दुबे ने कहा कि कैरियर के प्रति सजग रहते हुए हर प्रकार की शिक्षा अर्जन करनी चाहिए। शिक्षा आपके व्यक्तित्व में परिलक्षित होनी चाहिए। प्रतिवेदन पाठन डॉ सीमा रानी प्रधान रोजगार मार्गदर्शन प्रभारी द्वारा किया गया। आईटीएम यूनिवर्सिटी से मोहम्मद फैसल खान ने बच्चों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से रोचक एवं मनोरंजनात्मक तरीके से प्रशिक्षित करते हुए टाइम मैनेजमेंट, स्किल डेवलपमेंट ,कम्युनिकेशन स्किल,
कैरियर अवेयरनेस एवं साक्षात्कार देने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया। तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उनके
रोजगार सम्बन्धी अवसरों से
अवगत कराया।
इस कार्यशाला में आईटीएम यूनिवर्सिटी टीम से सारंग जोशी, सुरेश साहू, सुनिधि नायक सुमन सिंह विजय यादव तथा
महाविद्यालय स्टॉफ से डॉ रीता पांडे, डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ दुर्गावती भारतीय, डॉ अजय देवांगन, डॉ जीवन लाल चंद्राकर, गौरव कुमार सोनी, मृणाली चंद्राकर, परवीन करीम, शिवानी तावेरकर, डॉ जागृति चंद्राकर, डॉ गरिमा दीवान , नम्रता तंबोली, गायत्री चंद्राकर, कोमल साहू, रेणुका साहू, लक्षवंतीन तथा महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त
विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित
थे। कार्यक्रम का संचालन विजय मिर्चे एवं आभार प्रदर्शन दिलीप कुमार बढ़ाई द्वारा किया गया।
फोटो