पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
महासमुंद जिले के पिथौरा नगर में स्थित शहीद स्मारक परिसर में छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमला में शहीद हुए जवानों के साथ जिले के अमर शहीद ललित बुडेक उनके शहादत दिवस पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीद स्मारक में सभी शहीदों को समिति के सदस्यों द्वारा 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने शहीदों के बारे में बताया कि इन्हीं जवानों के कारण आज हम सभी स्वतंत्र और सुरक्षित है । समिति के सदस्यों द्वारा शहीदों की याद में देशभक्ति गीत गाए गए। कार्यक्रम के अंतिम पर देश की रक्षा में पिथौरा नगर के सोमेश चक्रधारी जिनका इंडियन आर्मी में पहली पोस्टिंग जैसलमेर राजस्थान में होने पर उनका भी सम्मान शहीद स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।