अनूपपुर/09 जनवरी/शशिधर अग्रवाल
बुधवार की शाम से अनूपपुर तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरा में एक टाइगर(बाघ)के विचरण करने की जानकारी पर आसपास विचरण करने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई है बाघ के विचरण की जानकारी मिलने पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी बाघ के वितरण इलाके पर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को देर रात होने पर सतर्क रहने की अपील की है इस दौरान प्रशासन के द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत को मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार की देर शाम ग्राम पंचायत सकरा में शंकर मंदिर के पीछे एक वृद्ध जो अपने मवेशी चरा रहा था तभी एक मांसाहारी जंगली जानवर को अचानक मवेशियों के समीप आता देखकर हो-हल्ला किया जिससे जिसकी आवाज सुनने पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों के आने से हो-हल्ला करने पर जंगली जानवर नाला की ओर उतर गया इसके बाद ग्राम पंचायत सकरा के साथ जमुडी के अन्य मोहल्ले में जंगली जानवर के विचरण से कुत्तों की भौंकने के कारण ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी रही है रात होते ही खम्हरिया गांव के एक ग्रामीण जो मोटरसाइकिल से अपने परिवार के सदस्यों को घर ले जाते समय वकान नदी के समीप बड़े जंगली जानवर को शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य मार्ग के किनारे चलते एवं मोटरसाइकिल की लाइट पड़ने पर मुख्य मार्ग को पार कर विपरीत दिशा में जाते देखकर घबरा गया जो आगे अचानक दो वाहनों के आने पर उनके पीछे चलते हुए अपने घर पहुंच कर परिजनों एवं अन्य को जानकारी दी इस दौरान अनूपपुर एवं देवहरा की पुलिस सूचना मिलने पर देर रात तक गस्ती करती रही इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह के नेतृत्व में वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी रात भर गस्त करते हुए आम नागरिकों को सतर्क तथा सचेत रहने के साथ किसी भी तरह की सूचना मिलने पर दिए जाने की अपील की गुरुवार की सुबह परसवार गांव में एक बालक ने मोटरसाइकिल से जाते समय बड़े जानवर को देखते हुए सूचना दिए जाने पर वनविभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया वनविभाग के साथ जिला प्रशासन के द्वारा आम नागरिकों को जो गांव से बाहर तथा जंगल के मध्य एवं किनारे अलग तरह से घर बनाकर मवेशियों के साथ रहते हैं को अंधेला होने के पूर्व बीच बस्ती एवं सुरक्षित स्थान पर स्वयं एवं मवेशियों को रखे जाने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से की है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर