बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर
दिनांक 03.01.2025 को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।
दिनांक 06.01.2025 को गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान नक्सलियों द्वारा डीआरजी दंतेवाड़ा के एक चारपहिया वाहन को IED ब्लास्ट कर दिया गया था जिसमें डीआरजी दंतेवाड़ा के 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा शहीद हो गये थे।
IED ब्लास्ट में सभी शहीद कि शरीर छिन्नभिन्न हो गये थे।
दिनांक 6 जनवरी 2025 को जिला बीजापुर अंतर्गत हुए IED विस्फोट की घटना में शहीद 08 जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शरीर को दिनांक 7 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में अंतिम सलामी देकर ससम्मान विदाई दी गई थी ।
विगत तीन दिनों से घटनास्थल के आस पास सुरक्षा बलों एवम गोताखोर टीम के द्वारा गहन सर्चिंग अभियान जारी था कि सर्चिंग के दौरान कल दिनांक 08.01.2025 को डीआरजी बल को सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर के एक और अवशेष अंबेली नाला में मिले जिन्हें विधिक कार्यवाही तथा फॉरेंसिक कार्यवाही पूरी करने के पश्चात धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कार्यवाही हेतु आज दिनांक 09.01.2025 के परिजनों के सुपुर्द किया गया।
घटना स्थल को सुरक्षित रखते हुए, घटना स्थल से समस्त भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा हैl
।