बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत का 57 वाँ प्रदेश अधिवेशन 3,4,5 जनवरी को आचार्य श्री विद्यासागर नगर राजनांदगांव जिले में हुआ संपन्न। इस अधिवेशन में भव्य शोभायात्रा भी निकली जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी जिलों से आए ऊर्जावान कार्यकर्ता भी रहे शामिल और साथ ही इस अधिवेशन में विभिन्न दायित्वों की भी हुई घोषणा जिसमें बीजापुर जिले के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास कोड़े जी को प्रांत जनजातीय सह प्रमुख का दायित्व सौपा गया । साथ ही रोहित गुमास जी को पुनः जिला संयोजक का दायित्व सौपा गया। इसके अलावा निशा बघेल, प्रशांत गुरला व विराज नक्का को सौपा गया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व ।