जिले के अत्यंत सुदूर क्षेत्र चुटवाही को मिला हर घर जल बीजापुर
ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 80 कि.मी. दूरी पर ग्राम पंचायत तर्रेम का आश्रित ग्राम चुटवाही में केन्द्र सरकार की कुशल नेतृत्व वाली जल जीवन मिशन योजना से सभी घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर आम लोगों के सेहत एवं जीवन की रक्षा के लिये साबित हो रहा है। ग्राम चुटवाही में मुरिया जनजाति के लोग निवासरत है और इन्हें पहले से ही 7 हैण्डपंपों से पेयजल की उपलब्ध पूर्व से ही सुनिश्चित होता रहा है और इन्हीं हैण्डपंपों से ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा मिलता रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के चलते नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत ग्राम चुटवाही में जल जीवन मिशन योजना के तहत 37.93 रू. लाख की लागत से ग्राम में 6576 मीटर पाईप लाईन का विस्तार किया गया है। ग्राम चुटवाही में 05 नग सोलरों के माध्यम से निवासरत 120 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन से सभी के घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होने से ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी की प्रबंध करने की समस्या से मुक्ति मिली हैं।
नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में जल जीवन मिशन का कार्य करना और इस योजना को इन ग्रामीणों को समझाना आसान नहीं था, लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और मैदानी अमलों द्वारा ग्रामीण को लगातार योजना के बारे में समझाईश देने के बाद आज चुटवाही ग्राम में मूलभूत सुविधा घर पर लगे नल कनेक्शन से पानी देने का प्रबंध साकार हो पाया है।
लक्ष्मी मांडवी बताती है कि हमें पहले हैण्डपंप से पीने के लिये पानी मिलता था हम सब दूर दराज से पानी लाते थे लेकिन हमको हमारे घर में ही पानी मिल रहा है, जिससे हम बहुत खुश है।