पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय हाई स्कूल अरंड में आज दिनांक 7.1.2025 को मेगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री एस एस पटेल ने सर्वप्रथम अर्ध वार्षिक परीक्षा का परिणाम बताते हुऎ कमजोर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के अपेक्षित सुधार पर बल दिया। पश्चात अपार आईडी जाति प्रमाण पत्र की स्थिति बताते हुऎ सत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री कार्तिक राम पटेल ग्राम प्रमुख श्री शिवचरण ध्रुव जी गंगाराम निर्मलकर ,देवानंद पटेल एवं पोसक शाला ग्राम मोहंडा ,कोटा दादर, नयापारा ,खुटेरी के पालक गण उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित सभी पालकों का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीयन किया गया जिसमें शाला स्टाफ के वरिष्ठ व्याख्याता श्री डीआर ध्रुव ,श्री टीकम पटेल ,श्री नाथुराम साहू का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो