एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना महासमुंद पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही।
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
सभी थाना/चौकी प्रभारियों तथा Anti Narcoties Task Force टीम कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।
दिनांक 07/01/2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक OD 02 AV 1326 में दो व्यक्ति गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है कि उक्त सूचना पर टीम के द्वारा तस्दीक हेतु एन एच 353 रोड ग्राम खट्टी के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया की एक लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक OD 02 AV 1326 सामने से आ रही थी जिसे रोका गया जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिनसे नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम (01) अरुण क्षत्री पिता नंद क्षत्री उम्र 22 वर्षे डागावाडी बाना अंबाडाला जिला रायगडा उडीसा एवं (02) विधि से संघर्षरत बालक उड़ीसा का निवासी होना बताये।*
टीम के द्वारा पूछताछ करने पर पास रखे बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया। टीम के द्वारा वाहन के पीछे में बैठा व्यक्ति के बीच में दो बैग रखा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12.395 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,80,000 रूपये व पल्सर मोटर सायकल कीमती 100000 रूपये जुमला कीमती 2,80,000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और छत्तीसगढ में बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपियों द्वारा गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध थाना कोतवाली महासमुंद में अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत् कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।*
यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force एवं थाना महासमुंद की टीम के द्वारा की गई।
फोटो