महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शा.प्राथमिक शाला मुड़मार संकुल केंद्र उमरदा में सोमवार को पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्यरूप से अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के बारे में प्रत्येक पालको को बताया गया जून से लेकर दिसम्बर तक प्रत्येक माह में किये गए कार्यों का प्रधानपाठक श्रीमती सतरूपा चन्द्राकर द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया जाति प्रमाण पत्र,अपार आईडी की प्रगति की समीक्षा की गई वार्षिक खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शैक्षणिक भ्रमण पर भी विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर प्रधानपाठक द्वारा सभी पालको एवं बच्चो के लिए नेवता भोजन का व्यवस्था किया गया इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष हेमलाल ध्रुव,उपाध्यक्ष महेश्वरी ध्रुव,ताराबाई ध्रुव,ज्योति यादव,सोनकुमारी, रामकुमार ध्रुव,मोंगरा ध्रुव,नीतू ध्रुव,दुर्गा ध्रुव,ममता ध्रुव,युवासाथी दुर्गेश कुमार,लक्की यादव,राहुल ध्रुव,खुशबू ध्रुव,पूर्णिमा ध्रुव सफाईकर्मी दुअन ध्रुव,रसोईया गोपीचंद,शिक्षिका श्रीमती राधिका ध्रुव उपस्थित थी | आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक श्रीमती सतरूपा चन्द्राकर द्वारा किया गया |
फोटो