नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज)
दिनांक 05.01 .2025 दिन रविवार को लक्ष्य टीम छत्तीसगढ़ आदरणीय गुना राम चंदेल सर जी के सानिध्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में नवोदय माॅक टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें नवागढ़ के आसपास के शालाओ सहित अन्य विकासखंड से भी प्रतिभागी 216 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस टेस्ट का आयोजन श्री शेरसिंह राजपूत प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला चकलाकुंडा नवागढ़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ एवं विशेष सहयोगी शिक्षक साथी के रूप में श्री कुमार वर्मा जी अतरगवां,श्री शांत कुमार पटेल जी लालपुर , श्री सुरेंद्र राम साहू जी डंगनिया,श्रीमती सपना श्रीवास्तव प्रधान पाठक बाघुल,सुखेंद्र ठाकुर जी नेऊर, इंद्रजीत साहू जी प्रधान पाठक घठोली,परमेश्वर प्रसाद साहू जी प्रधान पाठक मुरता, श्रीमती कामती ठाकुर प्रधान पाठक सिवनी ,श्री शिवकुमार ध्रुव जी प्रधान पाठक नांदल,ओमन भास्कर सर जी प्रधान पाठक,श्री शिव साहू सर जी प्रधान पाठक चरघट बेमेतरा,सुशीला बर्मन सहायक शिक्षिका, अशोक कुमार वर्मा जी प्रधान पाठक नेऊर, श्रीमती अश्वनी वर्मा कन्या नवागढ़ साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। साथ ही साथ जवाहर नवोदय विद्यालय मॉक टेस्ट में सभी बच्चें,अभिभावकों और भी अन्य शिक्षक शिक्षिका साथियों का विशेष सहयोग रहा,बच्चों और पालकों की उत्साह जिज्ञासा हमें कार्य करने को प्रेरित करता है। यह नवोदय मॉक टेस्ट आने वाले 12 जनवरी 2025 को भी आयोजित होना है, जिसमें अधिक से अधिक बच्चें शामिल होकर परीक्षा के भय को दूर कर,समय प्रबंधन की समझ, प्रश्न के पैटर्न की समझ विकसित कर अपनी तैयारी को जांच परख सकते हैं।
इस तरह से 18.01.2025 दिन शनिवार को होने वाले नवोदय विद्यालय की मुख्य परीक्षा की अच्छी सी तैयारी करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।