पात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे करा कर अधिकारी दिलाएं लाभ-कलेक्टर
कलेक्टर ने की नगरीय निकायों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा, दिए अधिकारियों को निर्देश
अनूपपुर 6 जनवरी 2025-कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं उपयंत्री निर्माण कार्यों को रुचि लेकर पूर्ण कराएं, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सके। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सर्वे दल द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराकर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए, कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित न रहे, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अनूपपुर जिले में कोल जनजाति निवास करती है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इस योजना का लाभ दिलाया जाए। कलेक्टर ने इंजीनियर को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो मकान निर्माणाधीन है, उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिला शहरी विकास अभिकरण के अंतर्गत नगरीय निकायों के निर्माण कार्यों की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक श्री महिपाल सिंह गुर्जर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व वसूली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें, इस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सर्वे टीम गठित कर कामर्शियल, रेसिडेंशियल एवं इंडस्ट्रियल सर्वे त्रुटि रहित करें तथा राजस्व वसूली करें। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदनों को पोर्टल में दर्ज कराकर जल्द से जल्द निराकरण कराया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकायवार प्रधानमंत्री कायाकल्प योजना-2, अमृत 2.0, वाटर सप्लाई के अंतर्गत अमरकंटक वाटर सप्लाई पेंडिंग कार्य, नल जल योजना के कार्य, मुख्यमंत्री अधो संरचना विकास योजना के अंतर्गत निकायवार, विशेष निधि अंतर्गत स्वीकृत कार्य, डीएमएफ के अंतर्गत स्वीकृत कार्य, सांसद विधायक निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्य के प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को अपूर्ण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक आयोजित की जाएगी तथा प्रति सप्ताह विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी गंभीरता के आधार पर योजनाओं एवं विकास कार्यों का संपादन करें।