नववर्ष मिलन सहित कलेण्डर का विमोचन
महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छ.ग. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा महासमुंद के तत्वाधान में सेवानिवृत्ति लिपिकों के सम्मान एवं नव वर्ष मिलन कार्यक्रम डाइट बी.टी.आई. रोड महासमुंद में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि संघ के प्रातांध्यक्ष संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष मनोज पाण्डेय, भोलाराम कीर उप प्रांताध्यक्ष, राजेश सोनी प्रांतीय कोषाध्यक्ष, प्रांतीय प्रवक्ता देवाशीष दास, प्रांतीय महामंत्री सी.के. तिवारी, प्रांतीय सचिव दुष्यंत यादव, पूर्व महामंत्री बी.आर साहू विशेष अतिथि बी.के. प्रधान, शिवकुमार साहू जिला संरक्षक आमंत्रित थे, जिनकी उपस्थिति में सेवानिवृत्त लिपिकों के.के. चन्द्राकर, बसत पटेल, भगतराम यादव, प्रेमानंद दास, लखनलाल यादव , देवनाथ साहू, नमित कुमर साहू, डी.पी. वर्मा, उमेन्द्र सिंह साहू, सुनिता दीवान, विजय रजन, महेन्द्र साहू के अधिवार्षिकीय आयु सफलता पूर्वक पूर्ण कर सेवानिवृत्त के फलस्वरूप संघ के द्वारा सम्मानित किया गया है। महासमुंद जिला शाखा के तत्वाधान में प्रति वर्ष यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है जिसमें जिले के सभी विभागों से सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिकों का सम्मान साथ ही साथ पूरे जिले के सभी लिपिक एक साथ एक मंच मे उपस्थित होकर नव वर्ष मिलन का कार्यक्रम आयोजन करते है, जिससे वरिष्ठ लिपिकों के द्वारा नव नियुक्त लिपिकों को ज्ञान वर्धन तथ्यों से अवगत कराते हुए अपने जीवनकाल में किस प्रकार अपने दायित्वों के साथ साथ पारिवारिक जीवन में सामांजस्य स्थापित कर सरकारी कार्यो का निर्वहन किया जाये। कार्यालयों में कार्य को सुंगमता पूर्वक संचालन के संबंध में जानकारी आदि बताया जाता है, जिसमंे वे अपने कर्तव्यों का पूर्व निष्ठा से निर्वहन कर सकें।
उक्त कार्यक्रम में जिला शाखा महासमुन्द के वार्षिक कलेण्डर का विमोचन प्रांताध्यक्ष के द्वारा सहित समस्त लिपिको की उपस्थिति में किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम को प्रातांध्यक्ष संजय सिह द्वारा उदोब्धन में लिपिको के समस्याओ को शासन प्रशासन एवं वित्त मंत्री माननीय ओ.पी.चोधरी जी से मुलाकात एवं लिपको के न्यायसंगत माग को उनके समक्ष रखी गई है के संदर्भ में उल्लेख करते हुए लिपको को एकजुट तथा अपने कार्याे के साथ -साथ संघ को समय देने का आव्हान करते हुए जिला शाखा महासमुन्द के सम्मान समारोह कार्यक्रम की सराहना व्यक्त करते हुए समस्त लिपिको को नववर्ष की बधाई दी है कार्यक्रम की कडी में उब्दोधन के रूप में प्रातीय महामंत्री सी.के.तिवारी प्रातीय प्रवक्ता देवाशीष दास वरिष्ठ पूर्व महामत्री बी.आर.साहू जिला सरक्षक बी.के. प्रधान शिव कुमार साहू जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार साहू कार्यकारी जिलाध्यक्ष संदीप कुमार तिवारी ने सभा को संबोधित किया उक्त कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष महासमुन्द राधेश्याम सोनी तहसील अध्यक्ष बागबाहरा आर.के.बुनकर तहसील अध्यक्ष पिथौरा परमेश्वर बाघ तहसील अध्यक्ष बसना दिलीप दास तहसील अध्यक्ष सरायपाली निरंजन कोसरिया श्रीमती योगेश्वरी गोस्वामी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रवि ठाकुर, योगेन्द्र पाडे, अकिल खान, मिथलेश जलक्षत्री , शरद हंसराज अमित देवागंन सहित तहसील एवं जिले के समस्त लिपिक उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष मुकेश साहू द्वारा किया गया।
फोटो